उत्तर प्रदेश COVID-19: CM योगी से टीम 11 की बैठक, हॉटस्पॉट इलाको की ड्रोन से निगरान

उत्तर प्रदेश COVID-19: CM योगी से टीम 11 की बैठक, हॉटस्पॉट इलाको की ड्रोन से निगरानी


लखनऊ के 12 हॉटस्पॉट इलाकों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते है निरीक्षण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में लॉक डाउन के बीच हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है। ये वो इलाके हैं, जहां ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें राजधानी लखनऊ के भी 12 इलाके शामिल हैं। ताजा खबर ये है कि लखनऊ के हॉटस्पॉट इलाकों का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरीक्षण कर सकते है। इसी क्रम में शहर के सदर बाजार जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने रोक दिया है माना जा रहा है। सीएम योगी सदर इलाके सहित कई क्षेत्रों का दौरा कर सकते है। उधर लखनऊ पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है लोग छतों पर घूम रहे या गलियों में, ड्रोन के जरिए पुलिस मॉनीटरिंग कर रही है


मुख्यमंत्री आवास पर टीम 11 के साथ बैठक
इससे पहले सीएम ने टीम-11 (11 समितियां) के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि यूपी में सभी को मास्क पहनना होगा पूरी शक्ति से इन निर्देशों का पालन कराया जाए. सीएम ने कहा कियूपी के 15 जिलों में सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों में पूरी सावधानी बरती जाए यहां लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। वहीं 0हॉटस्पॉट के इलाकों में सभी को दूध, राशन, फल, सब्जी, उपलब्ध कराई जाए.सीएम ने साथ ही निर्देश दिया कि लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में सभी कदम उठाए जाएं।