लखनऊ। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख संस्थाओं तथा समाजसेवियों से 'खालसा सृजन दिवस' जिसको सिख समाज बैसाखी के तौर पर मनाता है, को घर पर ही मनाए जाने की अपील की है। सरदार परविंदर सिंह ने जारी अपील में कहा है कि जिस प्रकार से कोविड 19 महामारी से संपूर्ण देश प्रभावित है, ऐसी स्थिति में सिख समाज का प्रमुख कर्तव्य है कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन करें। जिसके लिए आवश्यक है कि इस पवित्र दिवस पर गुरुद्वारा साहिब तथा अन्य पवित्र स्थलों पर समूह एकत्र ना किया जाए क्योंकि यदि एक भी व्यक्ति कोरोना महामारी से संक्रमित होगा तो उससे अनेकों अनेक लोगों को महामारी फैल सकती है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा पूर्णतया लॉक डाउन किया गया है तथा धारा-144 भी लागू की गई है। ऐसी स्थिति में सब घर पर ही पूजा पाठ करें व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख संस्थाओं तथा समाजसेवियों से 'खालसा सृजन दिवस' जिसको सिख समाज बैसाखी के तौर पर मनाता है, को घर पर ही मनाए जाने की अपील की