पुलिसकर्मियों को धूप से बचने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 500 छाता वितरित किए

लखनऊ। 21 दिन के लॉकडाउन में कठिन परिश्रम कर रहे पुलिसकर्मियों को धूप से बचने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने 500 छाता दिए। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के कार्यालय में बैंक के अंचल महाप्रबंधक रामजस यादव ने उन्हें यह छाता सौंपे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह इसके साथ आगे भी सहयोग के लिए तैयार हैं। इस मौके पर उप महाप्रबंधक एके सिंह, पुलिस उपायुक्त दिनेश सिंह और संयुक्त पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा भी मौजूद रहे