Lko- उत्तरप्रदेश सरकार PC अपडेट-
ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान-
CM ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा की,फील्ड के अफसर मंडी व अन्य इलाकों में पेट्रोलिंग करें- ACS
किसी भी वाहन में अवैध सवारियां मिले तो वाहन जब्त होगा, SP,SSP ध्यान दें- ACS
क़वारन्टीन सेंटर्स में खानपान,सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं अधिकारी देखें ,व्यवस्था सुदृढ हो- ACS
प्रभावित जिलों में नोडल अफसर भेजे जायेंगें ,एक सप्ताह तक अफसर समीक्षा, निरीक्षण करेंगे ,वरिष्ठ IAS , मेडिकल अफसर नोडल होंगे- ACS
एक मई से पुनः खाद्यान्न का वितरण होगा- ACS
कोविड केयर फंड से स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण उपकरण खरीदे जायेंगे- ACS
गेहूँ खरीद जारी है,CM ने समीक्षा की है, उर्वरक के 53000 आउटलेटs चल रहें हैं,बीज के 36000 आउटलेटs चल रहें हैं- ACS
मनरेगा में केंद्र से 1227 करोड़ मिले, इसका क्रमबद्ध ढंग से उपयोग किया जा रहा है- ACS
अप्रभावित जनपदों में अधिकारी उद्योग नियमानुसार चलवाएँ,थर्मल स्कैनर से लेकर रहने की व्यवस्था हो- ACS
उच्च शिक्षा विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई जारी है,लाखों विद्यार्थी लाभ पा रहें हैं- ACS
प्रदेश में सक्रिय मामले-1299, कुल-1507 , कुल ठीक- 187, कुल मृतक-21 - PS हेल्थ