लखनऊ। लोहिया संस्थान में भी कोरोना की जांच होगी।आईसीएमआर ने जांच के लिए संस्थान को लाइसेंस जारी कर दिया है। लखनऊ का यह चौथा सरकारी संस्थान है जिसमें कोरोना की जांच होगी। संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि लाइसेंस मिल गया है। लैब बनकर तैयार है। जांच में इस्तेमाल होने वाला रसायन आज शनिवार को आने की उम्मीद है। संभवता परसों सोमवार से जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजाना 125 लोगों की जांच हो सकेगी। अभी केजीएमयू में सबसे ज्यादा जांच हो रही है। केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग के तहत संचालित लैब में 300 नमूनों को जांचने की क्षमता है। लोहिया संस्थान में जांच की सुविधा शुरू होने से मरीजों को जांच के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा
लोहिया संस्थान में भी अब होगी कोरोना की जांच, लैब बनकर तैयार
• Rakesh