कम्यूनिटी किचन का आज 13वां दिन लगभग 1200भोजन के पैकेट व पानी बोतलों को गरीब असहाय तथा मलिन बस्ती में निवास करने वाले गरीबों में वितरित किया गया है: पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव
लखनऊ। 9 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि अपने निवास स्थान-3/222 विजयन्तखंड निकट मिनी स्टेडियम गोमती नगर लखनऊ पर संचालित कम्यूनिटी किचन का आज 13वां दिन है कम्यूनिटी किचन से लगभग 1200भोजन पैकेट व पानी बोतलों की व्यवस्था बहुत से गरीब असहाय तथा मलिन बस्ती में निवास करने वाले गरीबों में वितरित किया गया है इसके अतिरिक्त तहसील, जिला प्रशासन/ पुलिस प्रशासन, सेवा संस्थानो तथा सामाजिक संगठनो के माध्यम से भोजन पैकेट वितरित करने हेतु दिये गये है राम निवास यादव ने बताया कि भोजन वितरण की प्रक्रिया लखनऊ में लांकडाउन तक लगातार चलती रहेगी। जिसमें मजदूरो गरीबो तथा जरूरतमंदो के लिए भोजन और पानी बोतलो की व्यवस्था है तथा इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस प्रशासन से आग्रह भी किया है जब भी उन्हे गरीबो में भोजन वितरण हेतु भोजन पैकेटो की आवश्यकता होगी वह तत्काल उपलब्ध करायेगे तथा इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना कालोनी आश्रय गृह में भी भोजन के पैकेट लगातार उपलब्ध कराये जा रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीब, वृद्ध विकलांग व भूमिहीन लोगों को भोजन पैकेट तथा राशन की व्यवस्था की गयी है सभी व्यक्तियो को सामाजिक दूरी भी बनाए रखने एवं समय समय पर साफ सफाई करने की भी सलाह दी जा रही है यादव ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा पार्टी के निर्देशानुसार लखनऊ में लांकडाउन तक कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही रहेगा। इस कम्यूनिटी किचन में संजय मिश्रा, ए.पी. सिंह, टी.के. शुक्ला, अनिल जायसवाल मंडल महामंत्री चिनहट शहरी तथा प्रमोद यादव अध्यक्ष साधन सहकारी समिति गुडम्बा द्वारा सहयोग किया जा रहा है।