जालसाजों ने लिंक भेज खाली कर दिया 2 लोगों का खाता

लखनऊ के हुसैनगंज और गोमतीनगर इलाके में दो लोगों को मोबाइल पर लिंक भेजकर उनके खाते से हजारों रुपये निकाल लिए गए। पुलिस को शक है कि लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ितों के मोबाइल हैक करके रुपये निकाले गए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस ने बताया कि हुसैनगंज के उदयगंज इलाके में आकांक्षा केशरवानी  के पास राहुल कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति ने कॉल की। उसने खुदको पे-फोन का मैनेजर बताते हुए 4999 रुपये का रिवॉर्ड मिलने की बात बताई। जालसाज ने पीड़िता के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा। पीड़िता ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया उनके खाते से 30 हजार रुपये निकल गए। पीड़िता ने उस नंबर पर रुपये कटने के संबंध में पूछताछ की तो जालसाज ने कहा कि रुपये वापस हो जाएंगे। पीड़िता ने इस संबंध में  हुसैनगंज पुलिस से शिकायत की। ,, वहीं गोमतीनगर के विशालखंड में रहने वाले अमन दीपांकर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक रीचार्ज करवाया था। रीचार्ज न होने पर रिफंड के लिए कॉल की थी। इसके बाद उनके पास एक कॉल आई और उन्हें एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 4 हजार रुपये कट गए। पीड़ित की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्रेडिट कार्ड क्लोन करके निकाले गए रुपये
हसनगंज में रहने वाले मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से साइबर जालसाजों ने 10 हजार रुपये निकाल लिए। जबकि उनका क्रेडिट कार्ड उन्हीं के पास था। उनके पास कोई ओटीपी भी नहीं आया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया