एलयू के हॉस्टलों में क्वारंटीन में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा इसके लिए एलयू प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

लखनऊ - ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के हॉस्टलों में क्वारंटीन में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा। इसके लिए एलयू प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एलयू में लगभग 150 कमरे और गेस्ट हाउस की व्यवस्था की गई है।एलयू प्रशासन ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए अपने हॉस्टल के कमरे देने का फैसला किया है। चीफ प्रोवोस्ट मुनुका खन्ना के मुताबिक, बीरबल साहनी में 96 कमरे व दो हॉल, 40 कमरे आचार्य नारायण देव हॉस्टल के व एक हॉल दिया जाएगा। आज रविवार को इन सभी कमरों को शासन के सिपुर्द कर दिया जाएगा। इसके साथ गेस्ट हाउस भी तैयार किए जा रहे हैं जिसमें कोरोना के संदिग्ध मरीजों की देखरेख करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ रहेंगे। इस कार्य में एलयू का स्टाफ भी साथ देगा।
एलयू ने कोविड केयर फंड में दिया अनुदान
एलयू प्रशासन ने कोरोना और लॉकडाउन की विपदा से निटपने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को अनुदान दिया है। एलयू कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के एक दिन के वेतन को काटकर कुल "34,81,918 की धनराशि इकठ्ठा की गई है। इसे मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में सहायता के लिए दिया गया है।