*प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान*
प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस केसेस की संख्या 550 हो गई है यह प्रदेश के 41 जनपदों से हैं प्रदेश में हॉटस्पॉट इलाकों के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की ही यह संख्या बढ़ रही है इनमें से 47 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
*पीलीभीत जनपद में दो केस थे, कोई नया केस सामने नहीं आया था, दोनों ही मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, अब उस जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं रह गया, पीलीभीत जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है, इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी जाती है।*
प्रतिदिन हम 2000 सैंपल टेस्ट करने के लिए भेजे जा रहे हैं, 1980 सैंपल की टेस्टिंग कल हुई है, इसकी संख्या पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ गई है, 1800 1805 145 इस टोल फ्री नंबर पर टेलीकंसल्टेशन शुरू हो गया है, इस पर लोगों ने फोन कर डॉक्टरों से सलाह मशवरा शुरू कर दिया है।
आईसीएमआर के द्वारा उत्तर प्रदेश में पुल टेस्टिंग की परमिशन मिल गई है अब इसमें पूरी टेस्टिंग भी शुरू करने जा रहे हैं हम कई सैंपल को एक साथ पूल करके टेस्ट किया जाता है इसमें कई लोगों को एक साथ इसमें 10 लोग एक साथ उनका टेस्ट किया जाता है अगर उसमें से किसी का भी अगर पॉजिटिव आता है तब हमें अलग-अलग चेक करना पड़ेगा अन्यथा वह सभी नेगेटिव मान ले जाएंगे प्रदेश का पहला राज्य है जहां पूल टेस्टिंग की मंजूरी दी गई है।
*307 तबलीगी जमात के लोग इसमें अब तक सामने आए हैं।।*
85% हॉटस्पॉट इलाकों में पुराना क्रिकेट चिन्हित करने के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए और आप कहीं पर भी लापरवाही न बरतें डोर स्टेप डिलीवरी के लिए भी इन क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कार्य करें हॉटस्पॉट वाली इलाकों में मीडिया को भी जिला स्तर पर निर्धारित कर भेजा जाएगा ताकि जो सही कार्य हो रहे हैं उन्हें भी दिखाया जा सके मुख्यमंत्री ने फ़िलहाल पीलीभीत को बधाई दी है जो पहला जनपद में जो कोरोना से प्रभावित होने के बावजूद इस संक्रमण से मुक्त हो गया है
यूपी के सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
कोरोना संक्रमण छुपाने वालो पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये
प्रदेश के सभी DM और SSP के लिये सख्त निर्देश -ACS गृह
अब अगर कहीं कोई संक्रमित छूटा तो DM और SSP जिम्मेदार होंगे
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास को भी निर्देश दिए हैं कि चीन से कई लोगों का मोहभंग हो रहा है इसलिए अब प्रदेश में अब जो की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तैयारी की जाए मुख्यमंत्री ने मंडी समितियों में राजेश दिया है कि हर जनपद में मंडियों में सुबह भीड़ होती है उन सभी जगहों पर बाजारों में अलग-अलग दुकाने लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए जो सोशल मीडिया में फूड पैकेट बांटने की जो कुछ समस्याएं सामने आई हैं उसमें सकारात्मक रूप से पहल कर आगे बढ़ाया जाए
-ACS गृह
जो होम क्वॉरेंटाइन में समय पूरा कर चुके हैं उनके घर भेजा जाए और उसकी व्यवस्था राजस्व विभाग कर रहा है और उन्हें राशन भी मुहैया कराया जाए और कहीं अव्यवस्था ना होने पाए प्रदेश में अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की जा रही है जो कानपुर की एक घटना थी उसमें आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के सभी अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं
-ACS गृह