लखनऊ। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए बाहर मुस्तैद आलमबाग पुलिस टीम को किया गया फूलों से सम्मानित।
एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व व एस आई शिव नारायण सिंह को आलमबाग सब्जी मंडी के पास पुलिस टीम के साथ किया गया सम्मानित।
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रही लगतातर पुलिस टीम को आज शाही मस्जिद के इमाम व शाही मस्जिद के कमेटी के लोगो के साथ सब्जी मंडी के व्यापारी जिन के लोगो के लिए इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी एक अच्छी व्यवस्था तैयार की गई है जिससे क्रेता विक्रेता दोनों को बड़ी सहूलियत हो रही है ने जिस को देखते आलमबाग पुलिस टीम पर फूलों का हार पहना कर व फूल बरसा कर किया सम्मानित ।
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी में हम लोगो के लिए अपने घरों के बजाय हमारे लिए पुलिस बाहर रह कर पूरी तरह मुस्तैद है सड़को पर जिस को देख कर आज शाही मस्जिद के इमाम व शाही मस्जिद के कमेटी के लोगो ने फूलों का हार पहना कर व फूलों से एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व आलमबाग पुलिस टीम को फूलों का हार पहना का फूलों से किया सम्मानित और पुलिस के इस कार्य के लिए सरहाना किया।
शाही मस्जिद के इमाम व शाही मस्जिद की कमेटी ने एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी व चौकी प्रभारी LD शिव नारायण सिंह का फूलों से किया सम्मानित।