मौजूदा समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस के सितम झेल रही हैं. चीन के वुहान शहर से निकला यह वायरस अब तक 184 देशों में फ़ैल चुका है, जिससे 12 हजार से अधिक जानें जा चुकी हैं. जबकि पौने 4 लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के कारण सबसे बुरे हाल इटली के हैं जहाँ 60 हजार अधिक मौतें हो चुकी हैं यहां 21 मार्च के दिन 793 लोगों की मौत हुई थी.

Third party image reference
संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर में 197 देशों की मान्यता मिली हुई है. जिनमें से करीब 186 देशों में कोरोना वायरस पहुँच गया है. लेकिन बाकि के देशों में अभी कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है. आखिर इन देशों में ऐसा क्या है जिसके कारण अभी तक कोरोना वायरस यहां नहीं पहुँच पाया है.
वजह है हैरान करने वाली...

Third party image reference
विश्व भर में केवल 11 ऐसे देश बचे हैं जहाँ अभी तक कोरोना नहीं पहुंचा है, जिनमें अधिकतर देशों के नाम आपने आज तक नहीं सुने होंगे. इन 11 देशों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- तुवालु, पलाउ, वानुआतू, तिमोरे-लेस्टे, सोलोमन आइलैंड, सिएरा लियोनी, समोआ, सैंट विंसेट एंड ग्रेनाडिनीज, सैंट किटिस और नेविस हैं. इन देशों में अभी तक कोरोना का जरा भी असर नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह देश वैश्विक रूप से कटे हुए हैं और इनमें दूसरे देशों से लोगों का आवागमन ज्यादा नहीं है.